Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment 2023: बिहार मे निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर की नई भर्ती, जाने आवेदन और चयन कैसे होगा?

Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment: क्या आप भी  बिहार मे मिड डे मील योजना के तहत  डाटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर  नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाना चाहते है तो हम, आपके लिए  नौकरी पाने व करियर  बनाने का बेहतरीन अवसर लेकर आये है जिसके तहत  हम,  आपको इस लेख मे विस्तार से Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment के तहत हम, आपको इस लेख मे, उम्मीदवारो  के चयन हेतु अपनाई जाने वाली चयन प्रक्रिया के साथ ही साथ परीक्षा के आयोजन व इन्टरव्यू  को लेकर जारी तिथियो के बारे में भी बतायेगे ताकि आफ आसानी से इस  भर्ती  के तहत करियर  बनाने का  बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सके तथा लेख के अन्त में हम,  आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment : Overview

Name of the SchemeBihar Mid Day Meal Scheme
Name of the ArticleBihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment
Type of ArticleLatest Job
Name of the PostData Entry Operator
Selection ProcessWritten Test, Typing Test and Interview Etc.
Date of Written Test and Interview?9th August, 2023 To 12th August, 2023
Detailed Information of Agency, E Mail ID and Date of Typing TestPlease Read The Official Advertisement Completely.
Detailed Information of Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment?Please Read The Article Completely.

बिहार मिड डे मील योनजा के तहत निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर की नई  भर्ती, जाने कितना मिलेगा मानदेय और कैसे होगा चयन – Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment?

हमारे सभी मिड डे मील योजना के तहत बिहार सरकार द्धारा योजना के सफल व पारदर्शी संचालन हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर्स  की भर्ती को लेकर  न्यू नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके  पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस लेख मे प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment – न्यू अपडेट क्या है?

  • ताजा मिली जानकारी के अनुसार,  बिहार सरकार द्धारा मिड डे मील योजना के  अन्तर्गत योजना का  संचालन सफलतापूर्वक हो और योजना पूरी तरह से पारदर्शी रहे  इसके लिए बिहार सरकार द्धारा मिड डे मील योजना  के अन्तर्गत  Data Entry Operators की भर्ती करने जा रही है और
  • इसीलिए हम, आपको इस लेख मे, विस्तार से Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment  को  लेकर जारी न्यू अपडेट  के  बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक  इस लेख को पढ़ना होगा।

Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment के तहत उम्मीदवारो के चयन हेतु क्या चयन प्रक्रिया अपनाई जायेगी?

  • बिहार मिड डे मील योजना डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के तहत  उम्मीदवारों  के चयन हेतु परीक्षा, साक्षात्कार / इन्टरव्यू के साथ ही साथ टाईपिंग टेस्ट  भी लिया जायेगा और
  • अन्त में, उपरोक्त  तीनो  ही चरणो मे सफल रहने वाले युवाओं व उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।
Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment 2023,

Pic Credit: Hindustan News Paper

Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator को कितने रुपयो का मानदेय मिलेगा?

  • ताजा मिली अपडेट के अनुसार, हम  आपको बता दें कि, Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment  के तहत  चयन किये जाने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर्श को प्रतिमाह ₹ 16,000 रुपयो का मानदेय दिया जायेगा।

Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment – परीक्षा व इन्टरव्यू का आजोयन कब किया जायेगा?

  • वे सभी परीक्षार्थी एवं युवा जो कि, इस भर्ती  मे आवेदन करना चाहते है उन्हें हम, बता दे कि, इस  भर्ती के तहत 09 अगस्त, 2023 से लेकर 12 अगस्त, 2023 के बीच परीक्षा व इन्टरव्यू  का  आयोजन किया जायेगा आदि जिसके लिए आपको  अपनी तैयारी शुरु कर देनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से इस भर्ती  को लेकर जारी न्यू अपडेट  के बारे में बताया ताकि आप आासानी  से इस अपडेट  का लाभ प्राप्त कर सकें।

How to Apply In Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment?

आप सभी युवा जो कि, बिहार मिड डे मील स्कीम के तहत  डाटा एंट्री भर्ती  मे आवेदन करना चाहते है तो आपको  इन स्टेप्स को  फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment हेतु सबसे पहले आपको Official Advertisement को डाउनलोड करना होगा,
  • इसके बाद आप सभी को अपने सभी  Educational Qualification Certificates  को  स्कैन  करके तैयार रखना होगा,
  • अब आपको अपना  Resume तैयार करना होगा,
  • इसके बाद आप जिस डिवीजन, जिले के लिए अप्लाई करना चाहते है उसके लिए संबंधित अधिकारी के E Mail ID  पर मेल करना होगा आदि।

उरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करेेके आप आसानी से इस  भर्ती  मे आवेदन  कर सकते है और  इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैॉ।

क्विक लिंक्स

NotificationClick Here
Detailed Information PDFClick Here

FAQs – Bihar Mid Day Meal Data Entry Operator Recruitment

Is data entry job good or bad?

It is an extremely easy job with no advanced skills requirements. You need to have a basic understanding of computers and you’re ready to go. Pay is decent for college students to make some pocket money.

What is normal salary entry?

What is the salary of a Entry Level in India? Average salary for a Entry Level in India is 3 Lakhs per year (₹25.0k per month).

Leave a Comment