लखीसराय पुलिस के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल बड़हिया का कुख्यात बंटी झा गिरफ्तार
लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात बदमाश बंटी झा को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि उक्त बदमाश बंटी झा पर कई संगीन मामले दर्ज हैं और कई अपराधों में इसके ऊपर इनाम भी घोषित किया जा चुका है।

लखीसराय पुलिस के अनुसार बंटी झा कई दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस इसकी खोजबीन कर रही थी इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि बंटी झा अपने बहन के घर मुंगेर में आया हुआ है और लखीसराय पुलिस की टीम मुंगेर पहुंची ।
गिरफ्तारी के क्रम में बंटी ने भागने की कोशिश की और इसी क्रम में वो छत से भी कूड़ा लेकिन भागने में असफल रहा और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लखीसराय ले आई। इसका असली नाम महंत शिवराज दास है। ये बड़हिया का निवासी है। इसके विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा कांड हैं। जिसमें से 4 कांड में ये फरार चल रहा है और तीन कांड में पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किए हैं।